Aamir Khan की 'लाहौर 1947' कब रिलीज़ होगी, Neeru Bajwa ने Sardaarji 3 से जुड़े सारे पोस्ट डिलीट किए, War 2 की वजह से Coolie को ये नुकसान . Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में रणवीर सिंह की एंट्री?
बताया जा रहा है फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में होंगी.

आमिर खान और राजकुमार संतोषी की फिल्म 'लाहौर 1947' बीते एक साल से बनकर तैयार है लेकिन इसकी रिलीज़ अब तक अटकी हुई है. फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "ये लाहौर 1947' को रिलीज़ करने का सही समय नहीं है. अभी पाकिस्तानी नामों वाले रेस्टोरेंट और दुकानों के नाम भी बदलवाए जा रहे हैं. ऐसे में फिल्म को रिलीज़ करने के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा. जब तक दोनों देशों के बीच चीज़ें सामान्य नहीं हो जाती."
# नीरू बाजवा ने 'सरदार जी 3' से जुड़े सारे पोस्ट डिलीट किएदिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर बवाल चल रहा है. इन सब के बीच अब नीरू बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम से 'सरदार जी 3' से जुड़े सारे पोस्ट्स डिलीट कर दिए हैं. अब नीरू के इंस्टाग्राम पर उनका लेटेस्ट पोस्ट और स्टोरी, अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' से जुड़ा हुआ है.
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'निकिता रॉय' 27 जून को थिएटर्स में आने वाली थी. लेकिन इसकी रिलीज़ को आगे खिसका दिया गया है. अब ये फिल्म 18 जुलाई को रिलीज़ होगी. फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर के बताया कि इस तारीख को कई फिल्में एक साथ रिलीज़ हो रही हैं, जिस वजह से ये फैसला लिया गया है.
# मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में रणवीर सिंह?रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बन सकते हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह और दिनेश विजन के बीच बीते कुछ दिनों से इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है. जल्द ही चीज़ें फाइनल हो सकती हैं. बताया जा रहा है फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में होंगी. इस फिल्म पर 2026 में काम शुरू करने की प्लानिंग है.
# रितेश देशमुख की 'राजा शिवाजी' में विद्या बालनरितेश देशमुख छत्रपति शिवाजी महाराज पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म को अनाउंस किए लंबा समय हो गया है. ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस फिल्म की कास्ट में विद्या बालन का नाम भी जुड़ गया है. रितेश फिल्म में शिवाजी महाराज का रोल करने के साथ ही इसे डायरेक्ट भी करेंगे. अभिषेक बच्चन और संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे.
ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'वॉर 2' के लिए आदित्य चोपड़ा ने IMAX के साथ एक एक्सक्लूसिव डील साइन की है. इसके हिसाब से शुरुआत के 2 हफ़्तों में IMAX में 'वॉर 2' के अलावा कोई और फिल्म नहीं दिखाई जाएगी. इसका नुकसान रजनीकांत की 'कुली' को हो सकता है. क्योंकि दोनों ही फिल्में 14 अगस्त को रिलीज़ हो रही हैं.
वीडियो: अल्लू अर्जुन नहीं रणवीर सिंह के साथ ही बनेगी शक्तिमान, बेसिल जोसेफ ने क्या बताया?