The Lallantop
Logo

सेहत: लू लगने से मौत क्यों हो जाती है?

तेज़ गर्मी या लू लगने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इसकी वजह से चक्कर आ सकते हैं. सिरदर्द हो सकता है. उलझन महसूस होती है.

सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे, लू लगने से शरीर में क्या होता है. लू लगने से मौत क्यों हो जाती है. इस मौसम में लू लगने से खुद को कैसे बचाएं और गर्मियों में सेहतमंद रहने के लिए क्या खाएं-पिएं. साथ ही, दो बातें और पता करेंगे. पहली, कीमोथेरेपी से जल्दी मेनोपॉज़ हो जाता है? दूसरी, गर्मियों में नारियल पानी, नारियल का दूध पीने के फ़ायदे जानते हैं? वीडियो देखें. 

OSZAR »