The Lallantop

कपड़े उतारे, जूतों की माला पहनाई, बोनट पर परेड निकाली, चोरी के आरोपी के साथ ऐसा पुलिस ने किया

इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि आसपास लोगों की काफी भीड़ है. वे वीडियो बनाते दिख रहे हैं. पुलिस के इस तरह के बर्ताव ने क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
post-main-image
जम्मू जिले में पुलिस ने एक चोर को जीप के बोनट पर बैठाकर सड़क पर परेड कराया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

जम्मू पुलिस ने चोरी के एक आरोपी को ऐसी सजा दी है जिस पर बहस छिड़ सकती है. मंगलवार, 24 जून को जिला पुलिस ने चोरी के आरोप में एक शख्स को जीप के बोनट पर बैठाकर उसकी सरेआम परेड निकाल दी. उसे अर्धनग्न करके उसके गले में चप्पलों की माला भी डाली गई. उसके हाथों को पीछे की तरफ से बांधा गया. परेड के दौरान पुलिस बार-बार आरोपी का चेहरा ऊपर कराती रही. 

Advertisement

अब इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि आसपास लोगों की काफी भीड़ है. वे वीडियो बनाते दिख रहे हैं. पुलिस के इस तरह के बर्ताव ने क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इंडिया टुडे से जुड़े मीर फरीद की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू पुलिस ने चोरी के आरोप में इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. लेकिन उसे सीधा थाने या कोर्ट नहीं ले जाया गया. बजाय इसके उसे पुलिस की गाड़ी के बोनट पर बैठाया गया. फिर चोर को अर्धनग्न करके चप्पल-जूतों की माला पहनाई गई. इसके बाद बख्शी नगर इलाके में परेड कराई गई. घटना के वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित शख्स गाड़ी के बोनट पर सिर झुकाए बैठा हुआ है. 

Advertisement

इस दौरान पुलिस पहले डंडे से उसका सिर ऊपर उठाती है. वहीं पुलिस गाड़ी का सायरन बजाते हुए परेड निकालती है. पुलिस लाउडस्पीकर से अनाउंस करती है,

"आम पब्लिक को सूचित किया जाता है कि जिस व्यक्ति को आगे बैठाया गया है, वह माना हुआ चोर है. इसे अच्छी तरह पहचान लें."

घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ भी दिखाई दी. जो वीडियो बनाते हुए उसे चोर बोलते नजर आ रहे हैं. पुलिस के इस रवैये ने क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- यूपी में सिटी मजिस्ट्रेट के ऑफिस का बाबू पैसे लेते वीडियो में कैद, बोला- ‘वो तो SDM के लिए चाय...’

कई लोगों का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई पूरी तरह से गलत और असंवैधानिक है. फिलहाल इस घटना पर जम्मू पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वीडियो: CCTV में कपड़ा उठाते दिखे दरोगा, दुकानदार ने लगाये चोरी के आरोप

Advertisement
OSZAR »