उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले में रविवार, 15 जून की दोपहर को JCB खुदाई के दौरान कम से कम छह मकान ढह गए. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4 अन्य लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, क़रीब 7-8 लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है. मृतकों की पहचान 35 साल के तोताराम, और अन्य दो बच्चियों काजल और यशोदा के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र के मसानी इलाक़े के पास हुई. ये घटना वहां चल रही खुदाई के दौरान घटी. देखें वीडियो.
मथुरा में खुदाई के दौरान एक के बाद एक 6 मकान गिरे, DM-SSP ने क्या बताया?
Mathura 6 Houses Collapse: जो 6 मकान ढहे हैं, वो मिट्टी के टीले पर बने हुए थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement