The Lallantop
Logo

मथुरा में खुदाई के दौरान एक के बाद एक 6 मकान गिरे, DM-SSP ने क्या बताया?

Mathura 6 Houses Collapse: जो 6 मकान ढहे हैं, वो मिट्‌टी के टीले पर बने हुए थे.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले में रविवार, 15 जून की दोपहर को JCB खुदाई के दौरान कम से कम छह मकान ढह गए. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 4 अन्य लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, क़रीब 7-8 लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है. मृतकों की पहचान 35 साल के तोताराम, और अन्य दो बच्चियों काजल और यशोदा के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि घटना गोविंद नगर थाना क्षेत्र के मसानी इलाक़े के पास हुई. ये घटना वहां चल रही खुदाई के दौरान घटी. देखें वीडियो. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
OSZAR »