The Lallantop

अभिषेक से भिड़े दिग्वेश! SRH के बैटर को आउट करने के बाद 'दिल्ली के लड़के' ने फिर दिखाया एग्रेशन

LSG के बॉलर Digvesh Rathi ने SRH के ओपनर Abhishek Sharma को आउट करने के बाद एकबार फिर एग्रेसिव सेंडऑफ दिया. अभि‍षेक को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया और दोनों ग्राउंड पर ही भ‍िड़ गए.

post-main-image
अभि‍षेक शर्मा ने LSG के खि‍लाफ 20 बॉल्स में बनाए 59 रन. (फोटो-PTI)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के इस बॉलर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) का ‘ऑटोग्राफ सेलिब्रेशन’ भले ही सोशल मीडिया पर फैन्स को पसंद आ रहा हो, पर BCCI को उनका ये रिएक्शन खास पसंद नहीं आया है. शुरुआती दो मैचों में फाइन लगने और वॉर्निंग मिलने के बाद राठी का सेलिब्रेशन थोड़ा माइल्ड हो गया था. लेकिन, 10 दिनों के ब्रेक ने उन्हें सबकुछ भुला दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के ख‍िलाफ फिर वह पुराने अवतार में दिखे. आइए जानते हैं इस बार उन्होंने क्या किया.

क्या है मामला?

दरअसल, 206 रनों के टारगेट को चेज करते हुए अभ‍िषेक शर्मा ने SRH को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. अभ‍िषेक ने सिर्फ 20 बॉल्स में 59 रन बना दिए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़े. 7वें ओवर में रवि बिश्नोई के ख‍िलाफ उन्होंने लगातार 4 छक्के जड़े. 8वां ओवर डालने दिग्वेश आए. अभ‍िषेक ने उनके ख‍िलाफ भी बड़ा शॉट लगाने की कोश‍िश की. लेकिन, इनसाइड आउट शॉट खेलते हुए वह सीधा शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे. अभ‍िषेक को आउट करने के बाद दिग्वेश ने हाथ दिखाकर पवेलियन जाने का इशारा किया. उनका ये एनिमेटेड सेलिब्रेशन अभ‍िषेक को पसंद नहीं आया. उन्होंने जब इस पर आपत्त‍ि जताई. दिग्वेश ग्राउंड पर ही उनसे भिड़ गए. इसके बाद अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा. बाद में वह दिग्वेश को समझाते दिखे.

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के एशिया कप 'नहीं' खेलने के दावे पर BCCI का बयान आ गया

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दिग्वेश ने इतना एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया हो. इससे पहले, KKR और PBKS के ख‍िलाफ भी वह ऐसा कर चुके हैं. PBKS के ओपनर प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद उन्होंने कंधे से धक्का देकर बाहर जाने को कहा था. उन्होंने अपने आइडल सुनील नरेन के ख‍िलाफ भी इसी तरह का सेलिब्रेशन किया था. इसके बाद BCCI ने उन पर फाइन लगा दिया था. साथ ही वार्निंग भी दी थी. पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में ये पूछने पर कि वह ऐसे सेलिब्रेट क्यों करते हैं. दिग्वेश ने कहा था कि वह दिल्ली से हैं इसलिए ऐसा करते हैं.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, SRH के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए LSG ने 7 विकेट पर 205 रन बनाए. इस दौरान LSG के दोनों ओपनर मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने फिफ्टी जड़ दी. मार्श ने जहां 39 बॉल्स में 65 रन ठोके वहीं मार्करम ने 38 बॉल्स में 61 रन जड़ दिए. हालांकि, इन दोनों के अलावा LSG का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा. लेकिन, निकोलस पूरन की 26 बॉल्स में 45 रन की इनिंग ने टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. 

वहीं, टारगेट को चेज करते हुए अभिषेक शर्मा ने टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई. इसके बाद पहले किशन, फिर क्लासेन और कमिंदु ने जिम्मेदारी वाली इनिंग खेलकर टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी.

वीडियो: IPL 2025: बारिश ने तोड़ दिया SRH के प्लेऑफ का सपना, DC की राह और मुश्किल

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
OSZAR »