शेफ़ाली ज़रीवाला की मौत के बाद लो बीपी पर खूब बात हो रही है. इसे सीधा कार्डियक अरेस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि कार्डियक अरेस्ट क्या होता है. किसी का बीपी लो क्यों हो जाता है. लो बीपी की वजह से कार्डियक अरेस्ट क्यों आता है. और लो बीपी न हो, और उससे कार्डियक अरेस्ट न आए, इसके लिए क्या करें. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, घने, मज़बूत बालों के लिए हेयर सीरम बेहतर या हेयर ऑयल? दूसरी, पाइनएप्पल यानी अनानास खाने के फ़ायदे जानते हैं? वीडियो देखें.