SS Rajamouli और Mahesh Babu इस वक्त SSMB29 फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसकेलिए दोनों दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. Bahubali की ही तरह इस फिल्म की सीक्रेसी बनाएरखने के लिए भी काफी ध्यान दिया जा रहा है. बावजूद इसके ये खबर उड़ी कि राजामौलीमहेश के साथ किसी और भी बड़े कद के सुपरस्टार को इस फिल्म से जोड़ना चाहते हैं. इसकेलिए उन्होंने तमिल सुपरस्टार Chiyaan Vikram को अप्रोच किया है. देखें वीडियो.