The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indian student in UK entered a...

यूके: भारतीय छात्र युवती के कमरे में मास्टरबेट करने का दोषी, ऐसी सजा मिली कि भविष्य खतरे में है

यूके की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक भारतीय छात्र ने छात्रा के कमरे में घुसकर उसकी बेडशीट पर हस्तमैथुन किया. कोर्ट ने उसे 14 महीने की सजा सुनाई है.

Advertisement
Udkarsh Yadav
उदकर्ष यादव को कोर्ट ने 14 महीने की सजा सुनाई है (फोटोः क्रोनिकल लाइव)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
24 जून 2025 (Updated: 24 जून 2025, 12:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूके के नॉर्थम्ब्रिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 18 साल के उदकर्ष यादव ने एक छात्रा के कमरे में घुसकर ऐसी हरकत की है, जिसकी वजह से उसका भविष्य दांव पर लग गया है. न्यूकैसल के ट्रिनिटी स्क्वायर गेट्सहेड हॉस्टल में एक लड़की के कमरे में घुसकर उसने बेडशीट और टेडी बियर पर हस्तमैथुन से अपना सीमन गिरा दिया. कोर्ट ने इस अपराध पर उदकर्ष यादव को 14 महीने की जेल की सजा सुनाई है. उसे हॉस्टल से भी निकाल दिया गया है. यूनिवर्सिटी ने ये भी कहा है कि वह उसके एडमिशन पर भी विचार करेगी.

क्रोनिकल लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी के जिम की-कार्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए उदकर्ष छात्रा के कमरे मेें घुसा था. लड़की उस वक्त क्रिसमस की छुट्टियों में अपने घर गई थी. वापस आई तो उसने देखा कि उसके बिस्तर और तीन टेडी बियर गंदी हालत में थे. उन पर सफेद रंग के दाग लगे थे. छात्रा ने इसकी शिकायत की. इसके बाद सबसे पहले ये जांच की गई कि उसके न रहने पर कमरे में कौन आया था. की-कार्ड का डेटा खंगाला गया तो उदकर्ष के कमरे में एंट्री का पता चला.

पुलिस ने उदकर्ष से पूछताछ की. पहले तो वह आरोपों से साफ मुकर गया, लेकिन जब चादर और टेडी बियर पर लगे उसके वीर्य के डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट दिखाई गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने कहा कि वह अपनी ‘कामुकता पर काबू नहीं रख पाया था'. 

उदकर्ष ने बताया कि उसे पता था कि जिम की-कार्ड से हॉस्टल के किसी भी कमरे में घुसा जा सकता है. इसी कार्ड का इस्तेमाल कर वह छात्रा के रूम में गया था. 

कोर्ट ने जमकर फटकारा

रिपोर्ट के अनुसार, मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उदकर्ष यादव को खूब फटकार लगाई. न्यूकैसल क्राउन कोर्ट के जज मार्क मैकोन ने कहा, 

यह वाकई घिनौनी और बेहद स्वार्थी हरकत थी. सोचकर ही हैरानी होती है कि उसने ऐसा करने का कैसे सोच लिया. उसे यह पता होना चाहिए था कि इस घटना से लड़की को कितना मानसिक आघात पहुंचेगा. 

जज ने आगे कहा,

लड़की पहली बार घर से बाहर पढ़ने आई थी. जब उसे पता लगा होगा कि कोई उसकी तस्वीरों को देखते हुए ऐसी हरकत कर गया तो उसकी हालत क्या हुई होगी?

कोर्ट ने उदकर्ष यादव को 14 महीने जेल की सजा सुनाई है. साथ ही उसे दो साल के लिए यूनिवर्सिटी से सस्पेंड कर दिया है. इसके अलावा उसे 200 घंटे बिना वेतन के काम करना होगा और पीड़िता को नुकसान भरपाई के लिए 117 यूरो यानी करीब 12 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर देने होंगे. इससे तीन टेडी बियर और बेडशीट आएगी.

पढ़ाई पर क्या होगा असर?

उदकर्ष की वकील शैडा मेलर ने कोर्ट को बताया कि उसका परिवार भारत में कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करता है. वह यूके में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और अभी फर्स्ट ईयर में है. आगे वह मास्टर्स भी करना चाहता है. वकील ने कहा कि यह घटना उसके सामान्य व्यवहार से बिलकुल अलग थी और उसने गलती स्वीकार कर ली है.

रिपोर्ट के मुताबिक, उदकर्ष की आगे की पढ़ाई पर खतरा मंडरा रहा है. क्योंकि अगर उसका स्टूडेंट वीजा रद्द हुआ तो उसे भारत वापस लौटना पड़ेगा. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि सजा सुनाए जाने के बाद वो उसके एडमिशन पर फैसला लेंगे.

वीडियो: आमिर ने काम न मांगने को लेकर, 'तारे जमीन पर' वाले दर्शील ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement

OSZAR »