ये चीजें भूल कर भी फ्रिज में मत रखना वरना...

8 May 2024 

Author: Shivangi

गर्मियों में किसी भी चीज खाने की चीज को खराब होने से बचाना हो, हम उसे झट से फ्रिज में रख देते हैं. 

फ्रिज

Image Credit: Pexels

ऐसा जरूरी नहीं कि ये चीजें फ्रिज में रखने से वो बचे रहती हैं. कुछ चीजें फ्रिज के बाहर ज्यादा बेहतर होती हैं.

फ्रिज के बाहर

Image Credit: Pexels

गूंदे आटे को फ्रिज में रखने से परहेज करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि गूंदे आटे में नमी होती है. 

 गूंदा आटा

Image Credit: Pexels

गूंदे आटे को अगर फ्रिज में रखना चाहते हैं, तो उसे एयरटाइट डब्बे में रखें.

एयरटाइट

Image Credit: Pexels

अदरक और छिले हुए लहसुन को भी फ्रिज में न रखें. फ्रिज में रखने से इनमें फफूंदी लग सकती है.

अदरक और लहसुन

Image Credit: Pexels

ब्रेड फ्रिज में रखने से वह ज्यादा दिन तक तो चल जाती है, लेकिन इसका स्वाद थोड़ा खराब हो जाता है.

ब्रेड 

Image Credit: Pexels

कटे हुए प्याज को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. यह स्वाद और क्वालिटी दोनों को खराब करता है.

कटे हुए प्याज

Image Credit: Pexels

ड्राई फ्रूट जैसे बादाम, काजू आदि को फ्रिज में रखने से बचना चाहिए. ऐसा करने से इनमें मौजूद नेचुरल तेल कम हो जाते हैं.

ड्राई फ्रूट

Image Credit: Pexels

OSZAR »