10 May 2025
Author: Shivangi
हम सब कई फिल्में और वेब सीरीज देखना चाहते हैं. लेकिन OTT का सब्सक्रिप्शन नहीं होने के कारण देख नहीं पाते हैं.
Image Credit: IMDB
अगर फ्री में अच्छी वेब सीरीज देखनी है, तो YouTube पर देख सकते हैं.
Image Credit: IMDB
ये वेब सीरीज UPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के बारे में है. 'एस्पिरेंट्स' साल 2021 में रिलीज़ हुई थी.
Image Credit: IMDB
'ढिंढोरा' में भुवन बाम ने काम किया है. ये एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है. जिसे हिमांक गौड़ ने डायरेक्ट किया है.
Image Credit: IMDB
Operation MBBS की कहानी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है.
Image Credit: IMDB
संदीप भईया साल 2023 में रिलीज़ हुई थी. इस वेब सीरीज की कहानी 'एस्पिरेंट्स' वेब सीरीज की आगे की है. जिसमें संदीप भईया नाम के एक किरदार की कहानी को आगे बढ़ाया गया है.
Image Credit: IMDB
'वेरी पारिवारिक' TVF की वेब सीरीज है. जो कॉमेडी ड्रामा सीरीज है.
Image Credit: IMDB
'गुरी धैर्य की लव स्टोरी' में श्रीकांत सिंह परिहार और नमिता दुबे ने काम किया है. जिसकी कहानी में एस्पिरेंट्स के दो किरदारों की कहानी दिखाई गई है.
Image Credit: IMDB