दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं शाहरुख खान

03 May 2025

Author: Ritika

अमेरिकन मैगजीन Esquire ने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट जारी की है. लिस्ट में शाहरुख खान चौथे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर Arnold Schwarzenegger का नाम है.

शाहरुख खान

Image Credit: Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण को कास्ट कर लिया गया है. वो फिल्म में फीमेल लीड रोल निभाएंगी.

'स्पिरिट' में दीपिका

Image Credit: IMDb

के-पॉप स्टार Jackson Wang और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पहली बार साथ में काम करेंगे. दोनों का नया गाना 'बक' जल्द ही रिलीज होगा.

Jackson -दिलजीत

Image Credit: IMDb

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' ने पहले दिन यानी 01 मई को 18.25 करोड़ रुपए की कमाई की. सैकनिल्क के मुताबिक, 'रेड 2' की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 31.81 फीसदी रही है.

'रेड 2' बॉक्स ऑफिस

Image Credit: IMDb

अमित साध और जिम सर्भ की सस्पेंस ड्रामा फिल्म 'पुणे हाईवे' का ट्रेलर आया है. फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी, जिनकी जिंदगी में एक डेड बॉडी आने से तहलका मच जाता है.

पुणे हाईवे

Image Credit: IMDb

जियो हॉटस्टार की नई ड्रामा सीरीज़ 'है जुनून: ड्रीम. डेयर. डॉमिनेट' का ट्रेलर आया है. सीरीज में जैकलीन फर्नांडीज, नील नितिन मुकेश, बोमन ईरानी लीड रोल्स में हैं.

'है जुनून' ट्रेलर

Image Credit: IMDb

WAVE समिट में शाहरुख खान ने इनसाइडर-आउटसाइडर मामले पर कहा कि जरूरी ये नहीं कि आप कहां से आते हैं. जरूरी ये है कि आप पसंद के क्षेत्र पर अपनी जगह कैसे बनाना चाहते हैं.

इनसाइडर-आउटसाइडर

Image Credit: IMDb

Gal Gadot और Matthias Schoenaerts साथ में 'Ruin' नाम की एक थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे. ये फिल्म वर्ल्ड वॉर 2 पर बेस्ड होगी. इसे Niki Caro डायरेक्ट करेंगे.

Gal-Matthias

Image Credit: IMDb

OSZAR »