15 May 2025
Author: Shivangi
गर्मियों में टिफिन में कई बार खाना फ्रेश नहीं रह पाता है. लेकिन कुछ ऐसे टिप्स हैं जिससे टिफिन में पैक किया खाना ज्यादा समय तक फ्रेश रहेगा.
Image Credit: Pexels
गर्मियों में गर्म खाने को पैक करने से बचें. उसे कुछ देर ठंडा होने दें.
Image Credit: Pexels
गर्मियों में प्लास्टिक टिफिन का इस्तेमाल करने से बचें. स्टील या थर्मल टिफिन में खाना ज्यादा समय तक फ्रेश रखता है.
Image Credit: Pexels
खाने के बॉक्स के एक हिस्से में एक ही चीज पैक करें. एक साथ कई चीजों को पैक करने से बचें.
Image Credit: Pexels
डब्बे में पैक किया हुआ खाना 5 घंटों के अंदर खा लें. जितना जल्दी खाएंगे. खाना उतना ताजा मिलेगा.
Image Credit: Pexels
सलाद, कटे हुए फल को 1 घंटे के अंदर ही खा लें. अगर देर से खाना है. तो इन चीजों को फ्रिज में ही रहने दें.
Image Credit: Pexels
दफ्तर या स्कूल से आने के बाद बोतल या टिफिन को गर्म पानी से धोने की कोशिश करें.
Image Credit: Pexels
सलाद, सब्जी या चटनी को टिफिन में खराब होने से बचाना है, तो उसमें नींबू के रस को मिला सकते हैं. इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं.
Image Credit: Pexels