शनिवार 10 मई को सीजफायर के एलान के बाद भी पाकिस्तान की ओर से भारत के सीमावर्तीइलाकों में हमले की जानकारी सामने आ रही है. इस बीच वाइट नाइट कॉप्स ने एक ट्वीट केजरिए जम्मू कश्मीर के नगररोटा इलाके में मिलिट्री कैंप के पास संदिग्ध गतिविधि औरझड़प की जानकारी दी है. क्या बताया उन्होंने? जानकारी दे रहे हैं हमारे साथी उपासनाऔर अभिनव. देखिए वीडियो.