धूप में त्वचा टैन हो जाती है तो ये करें 

15 May 2025

Author: Shivangi 

गर्मियों में त्वचा का टैन होना काफी आम समस्या है. 

टैन 

Image Credit: Pexels

कुछ ऐसे तरीके हैं, जिससे त्वचा को टैन होने से बचाया जा सकता है.

तरीके

Image Credit: Pexels

सनस्क्रीन का इस्तेमाल वैसे तो हर मौसम में ही करना चाहिए. लेकिन गर्मियों में सनस्क्रीन कम से कम SPF 30 या SPF 50 ही लेना चाहिए.

सनस्क्रीन

Image Credit: Pexels

गर्मियों के मौसम में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. इस वक्त धूप सबसे ज्यादा होती है.

धूप 

Image Credit: Pexels

बाहर निकलने से पहले अपने चेहरे को किसी कपड़े से जरूर ढकना चाहिए. ये सूरज की किरणों से त्वचा को बचाता है.

कपड़े 

Image Credit: Pexels

धूप में निकलने से पहले छाते का उपयोग जरूर करें.

छाते 

Image Credit: Pexels

अपनी त्वचा का खास ख्याल रखें. जैसे त्वचा को एक्सफोलिएट करें, मॉइस्चराइज करते रहें. 

खास ख्याल

Image Credit: Pexels

त्वचा से टैन को कम करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि दही, बेसन और हल्दी के मिश्रण को त्वचा पर लगाने से टैन कम होता है.

बेसन और हल्दी

Image Credit: Pexels

OSZAR »